Ration Card e-KYC Kaise Kare अगर आप भी एक राशन कार्ड धारक हैं, और फ्री राशन का लाभ ले रहे हैं तो आपको भी अब अपने राशन कार्ड में e kyc करवाना होगा । यदि आप दी गई तारीख तक अपना राशन कार्ड ई केवाईसी नहीं करते हैं, तो आपका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा ।
सरकार के नए नियम अनुसार उन सभी अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाए जाएंगे, जो अपात्र होते हुए भी फ्री अनाज की सुविधा ले रहे हैं । इसीलिए सभी राशन कार्ड धारकों के लिए ई केवाईसी करवाने का आदेश जारी किया गया है । राशन कार्ड केवाईसी कैसे करें इसकी प्रक्रिया यहां दी गई है ।
31 July है अंतिम तारीख
सभी राशन कार्ड धारकों को सूचित किया जाता है कि, राशन कार्ड सीडिंग करवाने की अंतिम तारीख 31 July 2024 है । सभी को हर हाल में अपने राशन कार्ड से ई केवाईसी सत्यापन को 31 July तक पूरा करना आवश्यक है ।
31 July 2024 के बाद सभी राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा जिन्होंने केवाईसी पूरी नहीं की है । राशन कार्ड निरस्त होते ही आपको फ्री का अनाज नहीं मिलेगा ।
राशन कार्ड केवाईसी करने की प्रक्रिया
राशन कार्ड केवाईसी करवाने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसलिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग करके घर बैठे केवाईसी कर सकते हैं । नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार घर बैठे राशन कार्ड केवाईसी करें या फिर जन सेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं ।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
राशन कार्ड
राशन कार्ड e Kyc कैसे करें ?
- ration card e kyc के लिए गूगल प्ले स्टोर में सर्च करें Mera Ration ।
- Mera Ration App को डाउनलोड करें.
- App Open करें और आधार सीडिंग पर क्लिक करें.
- अब अपना राशन कार्ड नंबर अथवा आधार नंबर लिखकर चेक करें.
- अगर आपका आधार सीडिंग yes है तो आपको केवाईसी करने की आवश्यकता नहीं है.
- अगर No है तो आपको केवाईसी करना होगा.
Ration Card e-KYC Kaise Kare
अंतिम तारीख: 31 July 2024
e kyc की प्रक्रिया: ऑनलाइन
App का नाम: Mera Ration
App Download Link – Click Here
Also Read
- जाने 1 HP सोलर वाटर पंप को लगाने में कितने रुपए खर्च आएगा, यहां जाने पूरी डिटेल
- Shram Card वालों के लिए बड़ी खबर e KYC हुई शुरू, ऐसे करें जल्दी